अध्यापक पात्रता परीक्षा का शेड्यूल तय

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) 24 जुलाई से 13 अगस्त तक करवाएगा। दो सत्रों में होने वाली इस परीक्षा के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शेड्यूल जारी कर दिया है। अभ्यर्थी जेबीटी, शास्त्री, टीजीटी (आर्ट्स, मेडिकल-नॉन मेडिकल), एलटी, पंजाबी और उर्दू विषय की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बोर्ड की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार अभ्यर्थी 10 जून से एक जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। दो जुलाई से चार जुलाई तक 300 रुपये लेट फीस के साथ आवेदन करने का मौका होगा। अभ्यर्थी पांच जुलाई से सात जुलाई तक दस्तावेजों की गलतियों को दुरुस्त कर सकेंगे।

जबकि परीक्षा से चार दिन पहले स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट से अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि अभ्यर्थियों को केटेगरी और सब केटेगरी में ऑनलाइन शुद्धि करने की अनुमति नहीं होगी। इससे एप्लीकेशन फीस प्रभावित होती है।

किसी अभ्यर्थी को केटेगरी और सब केटेगरी में शुद्धि करवानी हो तो वह बोर्ड कार्यालय में निर्धारित तिथियों के दौरान ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सामान्य के लिए 800, एससी-एसटी के लिए 500 रुपये फीस
सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 800 रुपये, एससी-एसटी, ओबीसी, पीएचएच के अभ्यर्थियों के लिए फीस 500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन एप्लीकेशन में पेमेंट गेटवे लिंक पर क्लिक करने के बाद डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से शुल्क जमा करवाना होगा।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।