गोरखा एसोसिएशन ने आपदा प्रभावितों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ

जोगिन्दरनगर : पिछले दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से प्रदेश के विभिन्न स्थानों में बहुत नुकसान हो रहा है। ऐसे में सैंकड़ों लोगों को अपने आशियानों सहित अपने सगे सम्बन्धियों को खोना पड़ा है। ऐसे में गोरखा एसोसिएशन जोगिन्दरनगर ने मदद के लिये हाथ बढ़ाए हैं।

गोरखा एशोसिएशन जोगिन्दरनगर, एसडीएम को आपदा प्र्भावितो के लिए चेक सौंपते हुए

ऐसे में बेसहारा हुए इन हिमाचल वासियों की मदद के लिए सरकार के साथ साथ प्रदेशवासियों ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया है और लगातार दे भी रहे हैं।

इसी कड़ी में गोरखा एसोसिएशन द्वारा एसडीएम जोगिन्दरनगर मनीष चौधरी के माध्यम से सीएम रिलीफ फंड में अपनी नेक कमाई से 42101 रुपए धनराशि प्रदान की।

गोरखा एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष गुरुंग ने कहा कि उनकी तरह विभिन्न संस्थाओं एवं सैंकड़ों प्रदेशवासियों द्वारा इस मुसीबत के समय में बेसहारा हुए लोगों की मदद की जा रही है,जो कि सभी के लिए गर्व का विषय है।

उन्होंने सभी सक्षम प्रदेश वासियों से अपील की है कि वे अपनी समर्थ अनुसार बेसहारा हुए लोगों की सीएम रिलीफ फंड के माध्यम से यथासंभव मदद करें।