आईपीएल-2022 को रविवार को गुजरात टाइटंस के रूप में चैंपियन मिल गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में राजस्थान रॉयल्स की टीम सिर्फ 130 रन ही बना सकी।
जवाब में गुजरात ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले राजस्थान की पारी के दौरान गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने राजस्थान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।
उन्होंने संजू सैमसन, जोस बटलर और शिमरन हेटमायर के विकेट अपने नाम किए। इस सीजन कमाल के फॉर्म में चल रहे जोस बटलर फाइनल मुकाबले में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 35 गेंद में 39 रन बना पाए। गुजरात के लिए राशिद खान ने फाइनल मुकाबले में बहुत ही किफायती गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 18 रन दिए।
विजेता को 20 करोड़ रुपए का इनाम
आईपीएल चैंपियन टीम को 20 करोड़ रुपए मिले, जबकि फाइनल में हारने वाली टीम को 13 करोड़ रुपए दिए गए। इसके अलावा तीसरे पायदान पर रहकर आरसीबी ने 7 करोड़ जीते हैं, वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स के खाते में 6.50 करोड़ रुपए आए।
ऑरेंज-पर्पल कैप को 15-15 लाख रुपए
आईपीएल-2022 के खिताबी मुकाबले के बाद पर्पल कैप और ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाडिय़ों को 15-15 लाख रुपए दिए गए। वहीं, इमर्जिंग प्लेयर को 20 लाख रुपए का इनाम मिला।