नयनादेवी क्षेत्र में कार्यरत डा. आलोक सिंगला और डा. नीरज सिंगला की होनहार बेटी गामिनी सिंगला ने यूपीएससी की परीक्षा में देश भर में तीसरा रैंक हासिल किया है। इस होनहार बेटी ने जहां परिवार का नाम देश भर में चमकाया है, वहीं नयनादेवी क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है।
जानकारी के अनुसार गामिनी के पिता डाक्टर आलोक सिंगला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरसूह व माता डाक्टर नीरज सिंगला नयना देवी उपमंडल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरसूह में कार्यरत हैं। बेटी की उपलब्धि पर पूरा परिवार नाचते हुए माता नयना देवी के दरबार में पहुंचा तथा ढोल की थाप पर पूरे परिवार ने भांगड़ा डाला और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
गामिनी ने इस दौरानद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि माता श्रीनयना देवी के आशीर्वाद से उन्होंने पूरी मेहनत की थी और जिसका फल उन्हें मिला है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय भगवान के साथ-साथ अपने पूरे परिवार को दिया है। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता का पूरा सपोर्ट उन्हें मिला है।
दादा और दादी ने भी उनका पूरा साथ दिया था, लेकिन उनके दादा अभी कुछ महीने पहले स्वर्ग सिधार गए हैं। हानहार के पिता आलोक सिंगला का कहना है की बच्ची की मेहनत रंग लाई है। वह काफी समय से प्रयास कर रही थी। माता नीरज सिंगला ने कहा बेटी ने बहुत मेहनत की है और मेहनत तभी परवान चढ़ती है, जब माता-पिता का हाथ सिर पर हो।
माता रानी का आशीर्वाद भी उन्हें मिला है। बता दें कि बेटी गामिनी सिंगला की प्रारंभिक शिक्षा माऊंट कॉर्मल स्कूल जिंदबाड़ी में हुई है, जबकि 12वीं की शिक्षा चंडीगढ़ से पूरी की है। इसके बाद पंजाब राज्य के कालेज में बीटेक की पढ़ाई हासिल की।
यूपी की श्रुति शर्मा ने किया टॉप
नई दिल्ली। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2021 में यूपी की श्रुति शर्मा ने टॉप किया है। पहले चारों स्थान पर लड़कियों का कब्जा है। अंकिता अग्रवाल दूसरे, गामिनी सिंगला तीसरे और ऐश्वर्या वर्मा चौथे स्थान पर रही हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में कुल 685 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इनमें 244 जनरल कैटेगरी के हैं। 73 ईडब्ल्यूएस, 203 ओबीसी, 105 एससी और 60 एसटी कैटेगरी के हैं।