जोगिन्दरनगर : प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। भारी बारिश के चलते जगह जगह भूसख्लन और बादल फटने के घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी क्रम में जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत कुराटी के सिहल नामक जगह पर भूस्खलन हुआ है।

इसी बीच जोगिन्दरनगर की ग्राम पंचायत पिपली के कुराटी गांव में भी भारी बारिश के चलते भूस्खलन की घटना सामने आई है।
भूस्खलन के चलते क्षेत्र के कई घरों और गौशालाओं पर खतरा मंडरा गया है। एक गौशाला भूस्खलन की चपेट में आ गई है।
गांव कुराटी के सिहल नामक जगह पर भूस्खलन हुआ है जिसका मलबा आने से गांव के स्थाई निवासी पलस राम के मकान में ये मलबा आ पहुंचा है और पूरा मकान खतरे की जद में आ गया है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सुबह के समय उनके घर के ठीक ऊपर भूस्खलन हुआ है जिस कारण भारी मलबा उनके घर पहुंच गया, जिस कारण पूरा मकान खतरे की जद में आ गया है।
उन्होंने कहा कि बारिश का दौर यूं ही जारी रहा तो पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो सकता है। परिवार मकान खाली करके सुरक्षित स्थान पर शिफट हो गया है।
वहीं, भारी बारिश के चलते उपमंडल की ग्राम पंचायत चमुखा के तसलाई गांव में भी भारी बारिश के चलते जमीन धंस गई है।
जमीन धंसने से तीन मकानों में दरारें आ गई हैं। इन मकानों को भूस्खलन की चपेट में आने का खतरा बना हुआ है। सुरक्षा कि दृष्टि से एक मकान को खाली करवाया गया है।