कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक पर हॉलीडे स्पेशल ट्रेन शुरू

हिमाचल प्रदेश में विश्व धरोहर कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक पर उत्तर रेलवे द्वारा हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। पहले ही दिन गाड़ी पूरी भर कर शिमला पहुंची। कालका से गाड़ी अपराह्न 1.05 बजे रवाना हुई और देर शाम करीब 7.30 बजे शिमला पहुंची।

अनारक्षित श्रेणी के चलते इस गाड़ी में प्रति सीट महज 50 रुपए किराया निर्धारित किया है। क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले शिमला आने वाले सैलानियों की सुविधा के लिए 31 दिसंबर तक इस अनारक्षित गाड़ी का संचालन किया जाएगा।

अगर मांग रहती है तो गाड़ी के संचालन की अवधि को आगे बढ़ाया जा सकता है। कालका और शिमला के बीच चलने वाली गाड़ियों में यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी के मद्देनजर रेलवे प्रबंधन ने हॉलीडे स्पेशल गाड़ी का संचालन शुरू किया है।

कालका से शिमला का बस किराया 170 रुपए है। आगामी 31 दिसंबर तक इस अनारक्षित गाड़ी का संचालन किया जाएगा। अगर मांग रहती है तो गाड़ी के संचालन की अवधि को आगे बढ़ाया जा सकता है। गौरतलब है कि इन दिनों कालका और शिमला के बीच रेल मोटरकार सहित छह गाड़ियां चल रही हैं।