प्रदेश में 25 और 26 दिसम्बर को बर्फबारी के आसार

हिमाचल प्रदेश में इस बार व्हाइट क्रिसमस की आस फिर से जग गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में 25 और 26 दिसंबर को मौसम विभाग ने हल्की बर्फबारी की आशंका है। हालांकि इस दौरान भारी बर्फबारी के कोई आसार नहीं हैं, लेकिन क्रिसमस पर आसमान से बर्फ के फाहें गिर सकते हैं।

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 25 से 28 दिसंबर के बीच लाहुल-स्पीति, किन्नौर और चंबा के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात की आशंका बन रही है, जबकि 30 और 31 दिसंबर को शिमला, कुल्लू और मंडी की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हो सकती है।

क्रिसमस और न्यू ईयर पर बर्फबारी की खबर से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिलने लगे हैं। इससे सैलानियों का भी बर्फ के दीदार का सपना पूरा हो सकेगा।

बीते सप्ताह रिकार्ड गर्मी के बाद दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 5-6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि बीते 24 घंटे के दौरान तीन डिग्री तक की कमी आई हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 दिसंबर तक प्रदेश के मैदानी व निचले इलाकों में शीतलहर चलने का यलो अलर्ट जारी किया है।

साथ ही सुबह से दोपहर तक कम ऊंचे क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है। इससे विजिबिलिटी 50 मीटर तक कम होगी। बारिश-बर्फबारी के बगैर ही कुकुमसेरी का न्यूनतम तापमान माइनस 6.6 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है।