जोगिन्दरनगर :आप सभी को रंगों के त्यौहार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत रविवार को भी होली पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। जोगिन्दरनगर क्षेत्र के कई गांवोंजोल,घरबासड़ा,द्रोबड़ा,गलू ,रोपड़ी और भगेड़ आदि गाँव में शनिवार को होली मनाई गई जबकि क्षेत्र के कई गाँवों में रविवार को होली मनाई जा रही है।
उपमंडल की बल्ह पंचायत के जगैहड़ा,बनौण और डलाणा गाँव में भी गाजे बाजे के साथ होली धूमधाम से मनाई जा रही है। लोगों की टोलियाँ इन तीन गाँवों के हर घर में जाकर गुलाल लगाती हैं तथा पकवानों का आनंद उठाती है।
उधर लौण गाँव में भी होली धूमधाम से मनाई जा रही है। लौण गाँव में समस्त वासियों ने एक जगह मिलकर होली मन रहे हैं और नाच गाने का भी आनंद उठा रहे हैं।
जोगिन्दरनगर क्षेत्र की प्रसिद्ध बनौण कुटिया में भी होली के अवसर पर महात्मा श्री महेश गिरी जी की देखरेख में होली मनाई जा रही है।
होली पर्व के दिन डंडू और चंद्रोली का स्वांग करते हुए लडभड़ोल क्षेत्र में भगेड़ गांव के दो युवक .यह रुप भगवान शिव और पार्वती को समर्पित है जोकि होली पर्व की रौनक होती है. इस गाँव के लोग आज भी बरसों की इस परम्परा को अपनाए हुए हैं जोकि अच्छी बात है।
जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शाम के समय होलिका दहन किया जाता है। गाँव के लोग एक जगह इकट्ठा होकर होलिका दहन करते हैं और नाच गान का आनंद उठाते हैं।
24 मार्च को होलिका दहन के दिन भद्रा का साया सुबह 9 बजकर 24 मिनट से लेकर रात 10 बजकर 27 मिनट तक रहेगा. इसलिए आप रात 10 बजकर 27 मिनट के बाद ही होलिका दहन कर सकते हैं।
कुल मिलाकर समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र में होली की धूम है। आओ इस पर्व को मिलजुल कर मनाएं।
हैप्पी होली टू आल