जुब्बल कोटखाई में सबसे ज्यादा 73 प्रतिशत मतदान

हिमाचल प्रदेश में एक मंडी संसदीय क्षेत्र और तीन विधानसभा क्षेत्रों अर्की, फतेहपुर और जुब्बल कोटखाई उपचुनाव में शनिवार शाम चार बजे तक 55 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। देश के प्रथम मतदाता श्याम सरण नेगी ने पोलिंग स्टेशन कल्पा पर वोट डाला। रिटर्निंग ऑफिसर और डीसी किन्नौर अपूर्व देवगन ने कहा कि स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता 104 वर्षीय श्याम सरण नेगी ने अपना वोट डाला।

चुनाव आयोग द्वारा एक विशेष वाहन में उनका अनुरक्षण किया गया और उपायुक्त किन्नौर अपूर्व देवगन द्वारा मतदान केंद्रों पर पहुंचने पर उन्हें सफेद वस्त्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। चुनाव आयोग द्वारा उन्हें भारत का पहला मतदाता घोषित करने के बाद उनका रेड कारपेट स्वागत किया गया, क्योंकि उन्होंने ईसीआई के रिकॉर्ड के अनुसार 1952 के बाद से सभी आम और विधानसभा चुनावों में भाग लिया था।

मुख्य चुनाव अधिकारी सी पलरासु ने आज कहा कि शांतिपूर्ण, सुहावने मौसम में कानून-व्यवस्था के तहत धीमी गति से मतदान शुरू हो रहा है और ईवीएम में कोई बड़ी गड़बड़ नहीं है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।