मंडी जिला में हुई भारी बारिश व ओलावृष्टि से फसल को नुक्सान

मंडी : शनिवार को समस्त मंडी जिले में भारी बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फसल को भारी नुक्सान हुआ है. मंडी जिला के शिकारी देवी,चैलचोक,निहरी, पंडार,धुआँ देवी,गोहर आदि ऊंचे क्षेत्रों में अप्रैल माह में ठण्ड एक बार फिर से लौट आई है. वहीँ जोगिन्दरनगर क्षेत्र में भी ठण्ड ने दस्तक दे दी है वहीँ आज भी आसमान में घने बादल छाए हुए हैं.

पनीरी को भी नुक्सान

जिला मंडी के कई क्षेत्रों में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को भारी नुक्सान हुआ है. बारिश होने के कारण अब गेहूं की फसल अब देरी से पकेगी.

वहीँ किसानों द्वारा दी गई बैंगन ,टमाटर व शिमला मिर्च की पनीरी को भी भारी नुक्सान हुआ है.

किसान चिंतित

बार-बार हो रही बारिश व ओलावृष्टि से फसल का नुक्सान हो रहा है जिससे किसान खासे चिंतित हैं.