शिमला : हिमाचल में मौसम फिर तेवर दिखाने लगा है। अगले 2 दिन तक प्रदेश में भारी तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। रविवार को भी मौसम के मिजाज खराब ही रहेंगे।
तूफ़ान की भी सम्भावना
जानकारी के मुताबिक रविवार और सोमवार को शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति के कुछ क्षेत्रों में तूफान और ओलावृष्टि होगी। वहीं विभाग ने लोगों को सावधान रहने को भी चेतावनी जारी की
शनिवार को यह रहा तापमान
शनिवार को शिमला में अधिकतम तापमान 23.8, ऊना में 39.3, सुंदरनगर में 33.8, भुंतर में 32.5, धर्मशाला में 28.6, नाहन में 31.3, सोलन में 30.0, कांगड़ा में 33.9, बिलासपुर में 36.1, हमीरपुर में 34.0, चंबा में 32.5, डलहौजी में 19.6, केलांग में 16.5 और कल्पा में 20.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।