जोगिन्दरनगर : कोरोना महामारी से निपटने के लिए विधानसभा के समस्त व्यक्ति मानवता की सेवा में लगे हुए हैं. किसी न किसी रूप में हर व्यक्ति मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में विधानसभा क्षेत्र के लडभड़ोल व मकरीड़ी तहसील के लोगों ने प्रेम मेमोरियल पब्लिक चेरीटेबल ट्रस्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में धनराशि जमा करवाई है जिसके लिए विधायक प्रकाश राणा ने सभी लोगों का हार्दिक आभार जताया है.
इन्होंनें किया दान
रीमा राणा गोलवां 1 लाख रुपए ,ग्राम पंचायत गोलवां 32 रुपए5235 रुपए ,महिला मंडल पंतेहड़ 11702 रुपए,महिला मंडल सननखेड़ा 3100 ,महिला मंडल द्रमण ने 2100 रुपए,महिला मंडल पसड़ ने 2100 रुपए,बगला महिला मंडल ने 2100 रुपए,सूबेदार दलीप सिंह बगला 2100 रुपए,बीडीसी दलीप सिंह चैल चतरा ने 1100 रुपए,सूबेदारनी निर्मला देवी गाँव सौं ने 5100 रुपए,सुन्दर राम मट्ठा ठाणा 1000 रुपए,मनसा देवी भालारा गाँव 1000 रुपए,महिला मंडल चैलचतरा 2100 रुपए,यूथ क्लब दुघली 2100 रुपए,इंस्पेक्टर भूरि सिंह गंगोटी 2100 रुपए,महिला मंडल गंगोटी 1000 रुपए,अंजली महिला मंडल जमथला 5150 रुपए के अलावा 150 मास्क भी ट्रस्ट में दिए.
ये भी रहे दानी
इसके अलावा करतार जग्गी निवासी अमेहड़ 500 रुपए,कैप्टन कमलू राम शर्मा लंगारा 11000 रुपए, कुंदन लाल धुड़ली 5100 रुपए,अंकुश शर्मा लंगारा 1100 रुपए,महिला मंडल कोडर चिमनु 1500 रुपए,कबीर महिला मंडल दलेड-2 ने 3100 रुपए, सतीश चौहान गौरा 5000 रुपए,बासुदेव जसवाल प्रधानाचार्य रावमापा लडभड़ोल ने 11000 रुपए,महिला मंडल कराल 5000 रुपए तथा बाग़ बूथ की प्रबुद्ध जनता ने 203010 रुपए की राशि ट्रस्ट में जमा करवाई.