डाक्टरों के छुट्टी पर जाने के कारण प्रभावित हुईं स्वास्थ्य सेवाएँ

नॉन प्रेक्टिस अलाउंस (एनपीए) की मांग पर हड़ताल करने वाले डाक्टरों को स्वास्थ्य निदेशालय ने नोटिस जारी कर दिए हैं। करीब 60 डाक्टरों से अचानक छुट्टी पर चले जाने का कारण इस नोटिस में पूछा गया है। स्वास्थ्य निदेशालय ने एक सप्ताह में नोटिस का जवाब मांगा है। जवाब मिलने के बाद स्वास्थ्य निदेशालय बड़ी कार्रवाई कर सकता है।

सिरे नहीं चढ़ी बात

गौरतलब है कि एनपीए की मांग पर अड़ी मेडिकल आफिसर एसोसिएशन ने पहले अढ़ाई घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक शुरू की थी, लेकिन इस बीच सरकार और मेडिकल आफिसर एसोसिएशन के बीच वार्तालाप सिरे न चढ़ने के बाद प्रदेश भर के डाक्टरों ने सात मार्च को सामूहिक अवकाश का फैसला किया था।

इस फैसले के बाद 2600 डाक्टर एक साथ छुट्टी पर चले गए थे। इनमें जिन डाक्टरों ने कैजुअल लीव के लिए आवेदन नहीं किया था। उन्हें स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस जारी किया है।

नोटिस का किया विरोध

मेडिकल आफिसर एसोसिएशन ने नोटिस जारी करने का विरोध किया है। साथ ही यह भी दावा किया है कि छुट्टी पर गए सभी चिकित्सकों ने पहले ही सामूहिक अवकाश की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भेज दी थी।

स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ा था असर : निदेशक

स्वास्थ्य निदेशक डा. गोपाल बैरी ने बताया कि डाक्टरों के अचानक अवकाश पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इसे देखते हुए यह नोटिस जारी किया गया है।

7 दिन में देना होगा जवाब

उन्होंने बताया कि डाक्टरों को आगामी सात दिन में जवाब देना होगा। डाक्टरों का जवाब आने के बाद इस मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।