लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। मंगलवार को शाम पांच बजे इसके लिए टेंटेटिव टाइम रखा गया है। लोकसभा चुनाव से पहले कैबिनेट बैठक में कई महत्त्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं।
गौर हो कि बागी विधायकों के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी मंगलवार को सुनवाई होगी। ऐसे में मंगलवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में भी कई अहम फैसले हो सकते हैं। जेओए आईटी 817 का रिजल्ट घोषित करने पर कैबिनेट सब-कमेटी की सिफारिश भी मंत्रिमंडल की बैठक में रखी जा सकती है।
इसके अलावा पुलिस भर्ती शुरू करने को लेकर भी कैबिनेट में फैसला लिया जा सकता है। प्रदेश सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार पुलिस विभाग में पुरुष और महिला कांस्टेबल के 1226 पद भरने की अनुमति प्रदान की गई है।
इनमें 818 पद पुरुष, 351 महिला कांस्टेबल और 57 पद पुरुष चालकों के हैं। तृतीय श्रेणी के यह सभी पद सीधी भर्ती के तहत हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे और इनमें महिला उम्मीदवारों को 30 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित किया गया है।
विभाग की ओर से भर्ती संबंधी संस्तुति आयोग को भेज दी गई है। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता को देखते हुए इन पदों के लिए परीक्षा लोकसेवा आयोग के माध्यम से करवाने का निर्णय लिया गया है।