जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शुरू हुई रिमझिम बारिश

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर क्षेत्र में एक लम्बे अंतराल के बाद वीरवार शाम को रिमझिम बारिश शुरू हुई जिससे क्षेत्र के किसानों व बागवानों ने राहत की सांस ली है। बारिश के साथ ही ऊंचे पहाड़ों में बर्फ़बारी भी शुरू हो गई है जिससे समूचे जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शीतलहर है।

वीरवार शाम को रिमझिम के साथ मौसम का नज़ारा

यह बारिश गेहूं की सूख रही फसल के अलावा आलू, मटर,गोभी आदि के लिए रामबाण है। इसके अलावा धौलाधार,बिलिंग की पहाड़ियों में भी बर्फ़बारी का क्रम ज़ारी है। बारिश शुरू होने से क्षेत्र के किसान व बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं।

मौसम कुल मिलाकर ठंडा बना हुआ है। बारिश होने से खुश्क मौसम से लोगों को निजात मिली है। वहीँ वीरवार शाम को भी जोगिन्दरनगर क्षेत्र में रिमझिम बारिश का क्रम ज़ारी है।