भारतीय सेना की पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में सुनील प्रथम

काँगड़ा : पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व विख्यात बिलिंग घाटी में भारतीय सेना की पहली इंटर सर्विसेज पैराग्लाइडिंग एक्स कंट्री चैंपियनशिप का समापन मंगलवार को हुआ। इस दौरान 14 डोगरा के हवलदार सुनील कुमार ने पहला स्थान हासिल किया।

उड़ान भरने का स्थान बिलिंग

वहीं, एमएच कारगिल के एनके भिंडर कुमार को दूसरा स्थान मिला, जबकि 58 गोरखा ट्रग सेंटर के नायब सब रोस कुमार गुरुंग तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर लेफ्टिनेंट जरनल उपेंद्र द्विवेदी आर्मी कमांडर नॉर्दर्न कमांड बतौर मुख्य अतिथि पधारे।

इस दौरान आर्मी एडवेंचर विंग के तत्त्वावधान में दाह डिवीजन द्वारा 8000 फुट पर दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची पैराग्लाइडिंग साइट बीड बिलिंग में आयोजित की गई थी।

प्रतियोगिता में भारतीय सेना और भारतीय नौसेना के पैराग्लाइडिंग पायलटों ने भाग लिया। प्रतियोगिता ने पैराग्लाइडिंग पायलटों से उत्साही भागीदारी उत्पन्न की, जिसमें उन्होंने एक्स कंट्री नेविगेशन के साथ-साथ विस्मयकारी विंग नियंत्रण और सटीकता कौशल का प्रदर्शन किया।

लेफ्टिनेंट जरनल उपेंद्र द्विवेदी ने विजेताओं को एक्स कंट्री इलाके में पैराग्लाइडिंग के अपने उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि सेवा पैराग्लाइडिंग पायलट अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी समान रूप से अच्छा प्रदर्शन करेंगे और देश और उनके संबंधित के लिए सम्मान लाएंगे।