भाजपा दृष्टिपत्र में आएगी ओल्ड पेंशन !!

सत्तारूढ़ दल भाजपा का चुनाव घोषणापत्र छह नवंबर को जारी होगा। इसे शिमला में ही जारी किया जाएगा। इसे भाजपा दृष्टिपत्र का नाम दे रही है। इसमें सरप्राइज के तौर पर ओल्ड पेंशन का मामला सामने आ सकता है। हिमाचल भाजपा ने दृष्टिपत्र बनाने के लिए राज्यसभा सांसद और पूर्व कुलपति डा. सिकंदर कुमार को काम दिया है।

इनकी लंबी-चौड़ी कमेटी इस डॉक्यूमेंट को बना रही है। इसके लिए लोगों से भी सुझाव लिए गए थे। ओल्ड पेंशन को लेकर भाजपा सरकार का स्टैंड क्लियर रहा है कि इसके लिए भारत सरकार से अनुमति जरूरी है, लेकिन अब जिस तरह से हिमाचल भाजपा के पूर्व प्रभारी मंगल पांडे ने ओल्ड पेंशन को लेकर सिराज में बयान दिया है, उससे ऐसा लगता है कि भाजपा दृष्टिपत्र में भी ओल्ड पेंशन का मामला आने वाला है। हालांकि इसके लिए अभी इंतजार करना होगा।

मंगल पांडे ने सिराज में कहा था कि भाजपा ने ओल्ड पेंशन को लागू करने का मन बना लिया है और इसके लिए कमेटी भी बना दी है। भारत सरकार से जरूरी चर्चा के बाद इसे लागू किया जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी भारत सरकार की सहमति की बात कही थी।

उधर, विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने 10 गारंटियों में ओल्ड पेंशन को भी पहले नंबर पर रखा है। दूसरी तरफ न्यू पेंशन स्कीम के कर्मचारी सोशल मीडिया के जरिए वोट फॉर ओपीएस का अभियान छेड़े हुए हैं। ऐसे में भाजपा पर भी दबाव बना है और दृष्टिपत्र के जरिए इस मामले में स्थिति साफ की जा सकती है। पार्टी ने चुनाव दृष्टिपत्र जारी करने के लिए छह नवंबर की तारीख तय की है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को शिमला आ रहे हैं और मुख्यमंत्री से बैठक भी करेंगे। संभव है कि चुनाव अभियान के दौरान ही भाजपा चाहेगी कि नरेंद्र मोदी या अमित शाह ओल्ड पेंशन के मामले पर कुछ कहें। इसका भी लोगों को इंतजार है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।