पहली दिसम्बर को बारिश का पूर्वानुमान

हिमाचल प्रदेश में इस बार नवम्बर महीना बिना बरसे ही बीतने वाला है। नवम्बर माह की शुरूआत से लेकर अभी तक प्रदेश में न तो कहीं बारिश दर्ज की गई और न ही बर्फबारी हुई है। वहीं आने वाले दो दिनों में भी प्रदेश में बारिश व बर्फबारी के कोई आसार नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार दिसम्बर माह में ही बारिश व बर्फबारी से किसानों व बागवानों को राहत मिलने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने वाले दो दिन प्रदेश में मौसम के साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया है। ऐसे में जाहिर है कि नवम्बर का महीना इस बार बिना बरसे ही बीत जाएगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अधिकारियों की माने तो दिसम्बर माह में प्रदेश में बारिश व बर्फबारी होने के आसार है। पहली दिसम्बर को ही प्रदेश में मौसम के खराब रहने के आसार है। इस दौरान प्रदेश के निचले इलाकों में बारिश होने के आसार है।

हालांकि ऊपरी व मध्यम पर्वर्तीय क्षेत्रों में मौसम साफ रहने के आसार है। दिसम्बर में बारिश व बर्फबारी से किसानों व बागवानों को राहत मिलने के आसार है। नवंबर माह में बारिश न होने के कारण किसानों व बागवानों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा था।

सूखे के कारण फसलों पर प्रभाव पड़ रहा था। हालांकि अच्छी बात यह रही कि इस बार प्रदेश में पाला नहीं गिरा है। ऐसे में किसानों बागवानों के इससे काफी हद तक राहत मिली है। हालांकि पिछले एक महीने से प्रदेश में बारिश व बर्फबारी नहीं हुई हैं, लेकिन प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है।

प्रदेश के सात शहरों में रात का पारा 5 डिग्री से नीचे चला जाता है। इनमें लाहौल स्पीति के केलंग जिला में रात का तापमान जहां माइनस में चल रहा है, तो वहीं कल्पा और मनाली में भी तापमान काफी कम है। मौसम विभाग की माने तो दिसम्बर माह में प्रदेश में बारिश व बर्फबारी होने के आसार हैं।