हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में फ्लैश फ्लड का अलर्ट

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में फ्लैश फ्लड का अलर्ट जारी किया है। आगामी 24 घंटे के दौरान तीनों जिलों में भारी बारिश हो सकती है। जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है, उनमें कांगड़ा, मंडी और चंबा शामिल हैं।

फ्लेश फ्लड की एक तस्वीर

इन तीनों जिलों में भारी बारिश होने की संभावना रहेगी। मौसम विभाग ने जिला प्रशासन समेत पीडब्ल्यूडी, जलशक्ति विभाग और बिजली बोर्ड को मुस्तैद रहने की सलाह दी है।

बीते चौबीस घंटे में ऑरेंज अलर्ट के दौरान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिली है।

प्रदेश में मंडी में सबसे ज्यादा नौ मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि इसके अलावा शिमला, भराडी, भोरंज, धर्मशाला, सरकाघाट, बिलासपुर, सोलन, नाहन और संगड़ाह में हल्की बारिश हुई है।

मंडी में बारिश का सबसे ज्यादा असर हुआ है। प्रदेश भर में 14 सडक़ें बाधित हुई हैं और इनमें से 11 अकेले मंडी जिला से ही हैं। किन्नौर में दो सडक़ें बंद हैं।

प्रदेश भर में अब तक 333 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। इसमें पीडब्ल्यूडी को सबसे ज्यादा 114 करोड़ का नुकसान हुआ है।

प्रदेश में यह रहा अधिकतम तापमान

शिमला 25.0
धर्मशाला 29.0
ऊना 34.0
नाहन 28.1
मनाली 24.9
मंडी 32.2
बिलासपुर 35.2
हमीरपुर 35.5
चंबा 34.7
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।