ब्लड कैंसर से जूझ रहा पांच साल का नन्हा बच्चा; 40 लाख की जरूरत

सोलन : अर्की का पांच साल का बच्चा जियांश जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। छोटी सी उम्र में ब्लड कैंसर जैसी बीमारी ने बच्चे को घेर लिया है। जियांश के पिता ने सरकार से मदद के लिए हाथ फैलाए है। जियांश के पिता ने दानवीरों से आर्थिकी मदद की गुहार लगाई है।

पीजीआई में उपचाराधीन जियांश

जियांश के पिता ने कहा कि आपकी मदद से मेरे नन्हे से बच्चे को एक और जीवन मिल सकता है। बता दें कि जियांश की आयु मात्र पांच वर्ष है और वह पिछले लंबे अरसे से जानलेवा बीमारी ब्लड कैंसर से पीडि़त है।

जियांश अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत बखालग के गांव दिदु का निवासी है। जियांश अभी पीजीआई चंडीगढ़ में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

जियांश के पिता नवीन कुमार अपने जीगर के टुकड़े को अपनी बाहों में लेकर नम आंखों से लोगों और प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं।

अगर प्रदेश सरकार मदद करती है तो जियांश की जिंदगी बच सकती है। पिछले कई दिनों से पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन जियांश के पिता ने बताया कि जियांश को चार वर्ष पूर्व भी कैंसर हुआ था।

पीड़ित जियांश की दो छोटी बहने हैं। यानी माता-पिता के ऊपर तीन बच्चों की जिम्मेदारी है। बताया जा रहा कि जियांश के इलाज पर करीब 30 से 40 लाख रुपए खर्च आएगा, जो कि जियांश के माता-पिता के पहुंंच से बाहर है।

पिता नवीन पेशे से कृषक हैं। कृषि के अलावा उनकी आमदनी का और कोई दूसरा जरिया नहीं है जिससे वह अपने बेटे का इलाज करवा पाएं।

बता दें कि नवीन कुमार अभी तक लोगों से कर्ज लेकर अपने जिगर के टुकड़े को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। नवीन ने एक बार पुन: हिमाचल सरकार व लोगों से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है।

नवीन ने सोशल मीडिया पर भी लोगों से भावुक अपील की है। बहरहाल अगर प्रदेश सरकार मदद के लिए हाथ बढ़ाती है तो जिंदगी और मौत से जूझ रहे जियांश को जीवनदान मिल सकता है।

दानी इस पते पर भेजें मदद

पीडि़त के लिए कैश, मनीआर्डर, चेक या डिमांड ड्राफ्ट ‘दिव्य हिमाचल रिलीफ फंड के नाम बनाकर इस पते पर भेजें- दिव्य हिमाचल रिलीफ फंड, दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप, पुराना मटौर, कांगड़ा, हि.प्र. 176001

सभी दानियों के नाम ‘दिव्य हिमाचल’ में प्रकाशित किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें- 78078-44144, 70181-97293, 94184-07889, 94182-55757

नोट:- दान की गई राशि को आयकर की धारा 80जी के तहत छूट प्राप्त है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।