शिमला : हिमाचल में मानसून सीजन आते ही बारिश ने तबाही मचाना शुरू कर दी है। ऐसे में एचआरटीसी ने चालकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। एचआरटीसी की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि एचआरटीसी चालक पास देते समय कच्चे डंगों पर बस न ले जाएं।
वहीं, बारिश के दौरान नदी-नालों को पार करते समय भी सावधानी बरतेें। एडवाइजरी में साफ कहा गया है कि यदि रूट पर चलते हुए ज्यादा बारिश हो जाए, तो बस को किसी सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर लें। एडवाइजरी में कहा है कि छोटे-छोटे नालों के पास से बसों का संचालन वहां की स्थिति अनुसार करें।
यदि वह स्थान सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं है, तो बस को जबदरस्ती पार करने की कोशिश न करें। बसों का संचालन उसी जगह तक करें, जहां तक निगम व यात्रियों के हित में हो, क्योंकि सबसे पहले यात्रियों की सुरक्षा बेहद जरूरी है।
निगम प्रबंधन ने यह एडवाइजरी सभी डीएम और आरएम को जारी कर दी है और निर्देश दिए हैं कि इस एडवाइजरी का सख्ती से पालन करवाया जाए।
इसके अतिरिक्त चालकों को कहा है कि बरसात के दौरान रूट में अधिक परेशानी आती है तो इस संबंध में संबधित डिपो के अधिकारियों से भी सहायता ले सकते हैं और रूट पर आ रही परेशानी साझा कर सकते हैं।
ये आदेश भी जारी
छोटे-छोटे नालों की स्लैब के पास बसों का संचालन स्थिति के अनुसार करें
चालक यह सुनिश्चित करें कि विंड स्क्रीन व वाइपर सही हों
धुंध के दौरान सही लाइट का प्रयोग करें, खराब मौसम में गाड़ी की रफ्तार कम रखें
बसों को सुरक्षित स्थानों पर पार्क करें, टायर के नीचे गुटका जरूर लगाएं
विजिबिलटी कम होने पवर लाइटों को प्रयोग करें