जोगिन्दरनगर में मानसून ने दी दस्तक, जनजीवन अस्त -व्यस्त

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल में मानसून ने दस्तक दे दी है। समूचे जोगिन्दरनगर क्षेत्र में पिछले दो दिनों से भारी बारिश के चलते लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्थानीय नदी -नाले उफान पर हैं। जगह-जगह भूस्खलन की तस्वीरें सामने आ रही हैं ।

जोगिन्दरनगर में रविवार शाम को बरसात के साथ मौसम

ऐसा ही वाक्या ग्राम पंचायत द्रुब्बल के गाँव रोपड़ू से सामने आया है। शनिवार को देर रात भारी बारिश के कारण रोपड़ू गाँव स्थाई निवासी मोहन सिंह सुपुत्र स्वर्गीय शेष राम के मकान के आगे लगा हुआ डंगा भूस्खलन की बजह से गिर गया ।

पीड़ित परिवार ने बताया कि रात को जोरदार बारिश के कारण सुबह करीब 3 बजे के करीब उनके मकान के आँगन में लगा हुआ डंगा ढ़ह गया जिस कारण उनका मकान खतरे की जद में आ गया है।

साथ ही उन्होने बताया कि उनके घर के नीचे अन्य दो मकानों में भी इसका खतरा बना हुआ है। मोहन सिंह ने बताया कि इस नुकशान की जानकारी उन्होने पंचायत प्रधान को दे दी है।

पंचायत प्रधान ने बताया कि गाँव रोपड़ू में मोहन सिंह के घर के आगे लगा डंगा ढहने का समाचार उनके संज्ञान में लाया गया है। उन्होंनें स्थानीय प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवार की यथासंभव मदद की जाए।