जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल में बल्ह पंचायत के तहत बनौण बीट में डलाणा गाँव के करीब वीरवार सुबह जंगल में एकाएक आग भड़क उठी। जंगल में आग लगने की सूचना जैसे ही वन विभाग के गार्ड अमित को मिली उन्होंनें तुरन्त ही स्थानीय लोगों के सहयोग से सुबह से ही मोर्चा संभाल लिया और आग पर काबू पा लिया।
जरा से चिंगारी नष्ट कर देती है पूरा जंगल
ज्ञात रहे कि आजकल गर्मी के चलते एकाएक जरा सी चिंगारी भयंकर रूप धारण कर लेती है। कई बार ग्रामीण अपने खेतों में खरपतवार को आग लगाते हैं जोकि जंगल को चंद मिनटों में ही स्वाह कर देती है जिसमें कई पेड़ पौधे और जीव जंतु आग की चपेट में आ जाते हैं।
खेतों में न जलाएं आग
उधर गार्ड अमित का कहना है कि कोई भी ग्रामीण अपने खेतों में खरपतवार को आग ने लगाए। इससे जंगल नष्ट हो जाते हैं जिसका खामियाजा लोगों को ही भुगतना पड़ता है।
सहयोग के लिए जताया आभार
गार्ड अमित का कहना है कि जंगल में आग लगने पर स्थानीय लोगों के सहयोग से ही आग पर काबू पाया जा सकता है। आग बुझाने में सहयोग करने के लिए अमित ने हार्दिक आभार जताया है तथा यह अपेक्षा की है कि कभी भी जंगल में आग लगने की स्थिति में वन विभाग को तुरन्त सूचित करें ताकि जंगल को नुक्सान से बचाया जा सके।
इन्होनें बुझाई जंगल की आग
- आग बुझाने में बनौण वार्ड सदस्य रूप चंद, डलाणा वार्ड सदस्या सुम्मी देवी,
- द्रोबड़ा गाँव से शीला देवी,लक्कू,मदन,
- गलू गाँव से अक्षय,दीनानाथ,सोमा देवी,
- डलाणा गाँव से सुरेश कुमार, कुसमा देवी,स्वर्णा देवी,सिमरो देवी,लता देवी,रजनी देवी आदि
इन ग्रामीणों ने गार्ड अमित के साथ बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग की भेंट में कई पौधों सहित स्थानीय वासियों के कई बांस के पेड़ भी आग की भेंट चढ़ गए।