web-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academyweb-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academy

सावधान ! कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर शनिवार से कटेंगे ऑनलाइन चालान

कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर ओवरस्पीड से वाहन चलाने वाले अब सावधान हो जाएं। अब ऑनलाइन ही वाहनों के चालान कटेंगे। पुलिस की ओर से जगह-जगह पर लगाया गया आईटीएमएस (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) शनिवार से नियमित रूप से काम करना शुरू कर देगा।

घुमारवीं शहर में लगाया गया इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम

फोरलेन पर 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति तय की गई है। फोरलेन पर तय गति का पालन कराने के लिए पुलिस ने कुछ माह पहले इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित किया था।

अभी तक यह सिस्टम ट्रायल बेस पर चल रहा था। अब शनिवार से इसे नियमित रूप से चलाया जाएगा। यह सिस्टम टनल नंबर-1 कैंची मोड़, मंडी भराड़ी चौक, औहर और टनल चार टीहरा के पास लगाया गया है।

यह सिस्टम मोटर वाहन अधिनियम की अवहेलना जैसे निर्धारित गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक रफ्तार में वाहन चलाना, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ट्रिपल राइडिंग आदि के चालान नियमित रूप से कार्य करना शुरू कर देगें।

एएसपी शिव चौधरी ने बताया कि चालकों को आगाह किया जाता है कि वाहनों को नियमानुसार चलाएं, ताकि आर्थिक और जानमाल का नुकसान न हो। बिलासपुर पुलिस लोगों की सेवा में सदैव तत्पर है।