बारिश के बाद धान बिजाई में जुटे किसान

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत पिछले कुछ दिनों से रुक -रुक कर वर्षा होने से अब किसान खेती के कार्य में व्यस्त हैं. इस मशीनी युग में अब खेती का अधिकतर कार्य मशीनों से हो रहा है वहीँ क्षेत्र में कई किसान बैलों द्वारा परम्परागत खेती को तरजीह दे रहे हैं. वर्षा आश्रित भूमि में किसान धान बिजाई के साथ साथ मक्की, चरी, बाजरा, सोयाबीन आदि फसलों की बिजाई कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से गर्मी से जूझ रहे लोगों और पेड़ -पौधों को बारिश से राहत मिली है.

छा रही धूल भरी धुंध

वहीँ जोगिन्दरनगर और इसके आस पास के क्षेत्रों में धूल भरी धुंध छाई हुई है. इस धुंध से क्षेत्र के लोग परेशान हैं. यह धूल भरी धुंध स्वास्थ्य की दृष्टि से सही नहीं है. रविवार को भी सुबह से धूल भरी धुंध छाई रही बाद में हल्की बारिश और हवा से मौसम खुशगवार हो गया है.

वर्षा आश्रित भूमि पर हो रही बिजाई

वैसे तो धान की बिजाई सिंचाई वाली भूमि में पहले ही हो चुकी है लेकिन वर्षा आधारित भूमि में बिजाई के लिए किसान वर्षा का इंतज़ार कर रहे थे.  उधर उपमंडल के बल्ह पंचायत के जगैहड़ा, बनौण और डलाणा और लौण आदि गाँवों में आजकल धान बिजाई का कार्य चला हुआ है.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।