जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत पिछले दिनों हुई बारिश से किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है. बारिश के बाद किसानों ने खेतों का रुख कर लिया है. किसानों का कहना है कि बीते दिनों हुई बारिश गेहूं की फसल के लिए बेहतरीन साबित हुई है.
रामबाण साबित हुई बारिश
किसान आजकल गेहूं की फसल में यूरिया खाद फैंकने में व्यस्त हैं. बल्ह पंचायत के तहत जगैहडा़ गांव के किसान चीनी राम का कहना है कि पिछले दिनों हुई बारिश गेहूं के लिए रामबाण साबित हुई है. बारिश के बाद मौसम के खुलते ही खाद फैंकने का यह उचित समय है.
फसल बेहतर होने की उम्मीद
किसान चीनी राम का कहना है कि बारिश होने के कारण इस बार गेहूं की फसल बेहतर होने की आशा है. उन्होनें बताया कि यूरिया खाद का दो बार प्रयोग किया जाता है. एक आजकल और दूसरा फसल में वृद्धि होने पर बाद में.
फिर बिगड़ेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 4 फरवरी से पश्चिम विक्षोभ के एक बार फिर से सक्रिय होने के कारण मौसम फिर से बिगड़ेगा. बारिश के साथ बर्फबारी की भी सम्भावना जताई गई है.