रावमापा धरमेहड़ व उच्च पाठशाला तरस्वाण का परिणाम रहा शानदार

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल में 10 वीं की परीक्षा में सभी स्कूलों के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है जिसमें होली फ़ादर स्कूल सैंथल की होनहार छात्रा वंशिका ने मैरिट में 9वां स्थान हासिल कर समूचे जोगिन्दरनगर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. इसके अलावा चौहार घाटी में स्थित विभिन्न स्कूलों का परीक्षा परिणाम भी शानदार रहा है. इसी क्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरमेहड़ व राजकीय उच्च पाठशाला तरस्वाण का 10 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा है.

स्टाफ व अभिभावकों को दी बधाई

धरमेहड़ स्कूल की प्रधानाचार्या कुमारी रमन सूद और तरस्वाण स्कूल के मुख्याध्यापक श्री राजकुमार ने बच्चों, अभिभावकों और स्कूल स्टाफ को बेहतर परिणाम के लिए बधाई दी है तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

धरमेहड़ स्कूल

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरमेहड़ में 10 वीं कक्षा के कुल 12 बच्चों ने परीक्षा दी थी. अशोक ने 607 अंक लेकर प्रथम स्थान,ईशा और कल्पना ने क्रमशः 529 अंक लेकर दूसरा स्थान और रोशनी ने 520 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है.परीक्षा परिणाम 66.6 प्रतिशत रहा.

तरस्वाण स्कूल

तरस्वाण स्कूल में कुल 8 बच्चों ने परीक्षा थी जिसमें मुकेश कुमार ने 547 अंक लेकर प्रथम स्थान,अर्जुन ने 461 अंक लेकर दूसरा स्थान और सौरव ने 450 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है .परीक्षा परिणाम 75 प्रतिशत रहा.