इस बार सर्दियों में हिमपात का क्रम लगातार जारी है। जनवरी महीने में मनाली शहर में तीसरी बार हिमपात हुआ है। हिमपात से पर्यटन कारोबार को गति मिली है। जनवरी महीने का पहला व दूसरा सप्ताह कारोबार की दृष्टि से बेहतर रहा है।
आने वाले समय में भी हिमपात होने की उम्मीद है। वीरवार को अटल टनल रोहतांग हिमपात के कारण पर्यटकों के लिए बंद रही। होटल एसोसिएशन के निवर्तमान उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने कहा कि हिमपात से पर्यटन को संजीवनी मिली है।
वीरवार को पर्यटकों ने होटलों के प्रांगण में ही बर्फ के फाहों का आनंद लिया।
कोठी और सोलंग में भी आधा फुट हिमपात
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि वीरवार को पर्यटकों के लिए मनाली ही स्नो प्वाइंट बन गया। हिमपात के चलते अटल टनल पर्यटकों के लिए बंद रही। रोहतांग, शिंकुला, बारालाचा व कुंजम दर्रों में भी डेढ़ फुट से अधिक हिमपात हुआ है।
कोठी और सोलंग में भी आधा फुट हिमपात हुआ है।
रोहतांग में डेढ़ फुट, राहनीनाला में सवा फुट, पर्यटन स्थल मढ़ी में एक फुट, राहलाफाल सहित अटल टनल के नॉर्थ व साऊथ पोर्टल में 7 इंच, गुलाबा व सोलंगनाला में आधा फुट तथा कोठी व पलचान कुलंग में 5 इंच, जबकि पर्यटन नगरी मनाली में 2 इंच ताजा हिमपात हुआ।
लाहौल-स्पीति में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित
उधर, लाहौल-स्पीति में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हो गया, वहीं वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई।
डीसी लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने कहा कि रोहतांग के उस पार कोकसर में लगभग 8 इंच, सिस्सू, गोंधला और मुलिंग में 7 इंच, जबकि जिला मुख्यालय केलांग में 3 इंच बर्फबारी हुई। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद फोर बाई फोर वाहनों की आवाजाही शुरू हुई है।
शुक्रवार को वाहनों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अनावश्यक यात्रा न करें। हालात सामान्य होने तक घरों से बाहर न निकलें।