जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ रहा वरुण शुक्रवार को गणतंत्र दिवस की परेड के लिए शिमला रवाना हुआ। वरुण के परेड हेतु चयन होने से समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवम प्रवक्ता गणित श्री वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि वरूण शिमला में 18 जनवरी से 27 जनवरी तक रहेगा ओर राज्यपाल के साथ रात्रि भोज में भी शामिल होगा।
प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता शर्मा ने कहा है कि वरुण एक प्र्तिभाशाली छात्र है तथा छात्र की लग्न और मेहनत रंग लाई है। उन्होंनें एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवम प्रवक्ता गणित श्री वीरेंद्र शर्मा की छात्र के परेड में शामिल होने के लिए टिकरू स्कूल व क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण बताया है।
समस्त स्टाफ, बच्चों व एसएमसी प्रधान श्रीमती सपना देवी ने भी इस अवसर पर वरुण को शिमला के लिए विदा किया और बधाई भी दी।
समस्त जानकारी टिकरू स्कूल में कार्यरत टीजीटी व मीडिया प्रभारी अजय कुमार ने दी।
यह भी पढ़ें >>