जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित माँ जालपा मंदिर परिसर में रविवार को अजियापाल युवक मंडल बनाई हार के सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया गया। इसके अलावा युवक मंडल के सदस्यों ने बावड़ी की साफ़ सफाई की व प्लास्टिक का कचरा भी उठाया।

साथ ही मां जालपा मंदिर के जंगल में साथ ही वहां पर स्थित बावड़ी की साफ-सफाई भी की गई। यह जानकारी देते हुए युवक मंडल के प्रधान दीपन कुमार ने बताया कि उसके तत्पश्चात बनाई हार गांव से लेकर प्राथमिक पाठशाला बनाई हार तक नालियों में जितना भी प्लास्टिक कचरा युवाओं द्वारा उठाया गया।
इस मौके पर पर सभी युवक मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें मुख्यत प्रधान अजियापाल युवक मंडल बनाई हार दीपन कुमार उप प्रधान सतीश कुमार सचिव भारत भूषण मीडिया प्रभारी साहिल ठाकुर मुख्य सलाहकार यशपाल सलाहकार रामकृष्ण सदस्य रोहित ठाकुर व अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
इस दौरान भिन्न भिन्न प्रकार के 40- 50 पौधे रोपित किए गए। जिसमें आवला ,बान,देवदार, अमरूद, जामुन, चिल इत्यादि के पौधे मौजूद रहे।
युवक मंडल के प्रधान दीपन कुमार व समस्त कमेटी सदस्यों ने लोगों से आग्रह किया कि वह प्राकृतिक स्रोतों को साफ सुथरा रखें तथा वनों को सुरक्षित रखें।
साथ ही सभी आसपास अपने अपने घरों में साफ सफाई रखे व कूड़ा इत्यादि ना फैलाए ताकि वह खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी स्वस्थ रखें।
पढ़ें माँ जालपा की कहानी >.