जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर की एनएसी मार्केट में मिठाई व चाय की दुकान में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। दुकान की मालिक सरिता देवी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने दुकान में आग लगने की सूचना उन्हें दी।

जानकारी के अनुसार सरिता ठाकुर इसी दुकान के पैसे से अपने 4 बच्चों को को पढ़ाती हैं और घर का खर्च भी चलाती हैं। 2021 में इनके पति की मृत्यु हो चुकी है।
शनिवार अल सुबह दुकान में लगी आग को फॉयर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने काबू पाया है। बावजूद इसके फ्रिज़ व अन्य सामान को भारी नुकसान हुआ है।
पूर्व विधायक सुरेंद्र पाल ठाकुर ने मौके पर आकर घटना पर दुख प्रकट किया।
जोगिन्दरनगर व्यापार मंडल ने प्रभावित दुकानदार सरिता देवी को 11000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की है, वहीं पटवारी ने मौका कर दस्तावेज आगामी कार्रवाई के लिए भेज दिए हैं।
यह भी पढ़ें >>
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।