जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल में दीवाली का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. बाज़ार को दुल्हन की तरह से सजाया गया है. रविवार को लोगों ने धन की देवी माँ लक्ष्मी का विधिवत पूजन किया वहीं सोमवार को गोवर्धन पूजा के उपलक्ष में औजारों का पूजन किया गया.
लोगों ने किया लक्ष्मी पूजन
रविवार शाम को लोगों ने घर के प्रांगण में दीये जलाये तथा माँ लक्ष्मी की विधिवत पूजा अर्चना की. बच्चों ने अनार, आतिशबाजी और खूब पटाखे फोड़े. इसके अलावा घरों में स्वादिष्ट व्यंजन भी बनाए जा रहे हैं. कुल मिलकर दीवाली की धूम है.
गोवर्धन पूजा
रविवार को दीवाली धूमधाम से मनाई गई वहीँ सोमवार को दीवाली के साथ साथ गोवर्धन पूजा भी की जा रही है. सोमवार को विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लोगों ने औजारों का पूजन भी किया.
दुकानों में रही धूम
जोगिन्दरनगर के मुख्य बाज़ार में मिठाइयों और पटाखों की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ी रही.वहीँ अधिकतर लोगों ने इस बार दीवाली में मिटटी के दीओं का प्रयोग किया. बच्चों,जवानों बूढों और महिलाओं में इस उत्सव को लेकर भारी उत्साह देखा गया.