जोगिन्दरनगर : द्रंग प्रथम के प्रशिक्षित कला स्नातक संघ के चुनाव हाल ही में सम्पन्न हुए जिसमें पुरुष विंग में राजकीय उच्च विद्यालय योरा में कार्यरत टीजीटी श्री धर्मवीर अध्यक्ष चुने गए। वहीँ महिला विंग में राजकीय माध्यमिक पाठशाला बल्ह में कार्यरत टीजीटी श्रीमती अर्चना शर्मा अध्यक्ष चुनी गई।

पुरुष विंग से चुने गए पदाधिकारी
- राजकीय उच्च पाठशाला योरा में कार्यरत श्री धर्मवीर को अध्यक्ष।
- राजकीय उच्च पाठशाला ग्रामण में कार्यरत टीजीटी श्री मिलाप चंद को उपाध्यक्ष।
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुटगढ़ में कार्यरत टीजीटी श्री कमलकांत को सचिव।
- राजकीय उच्च पाठशाला ग्रामण में कार्यरत टीजीटी श्री देवराज को सह सचिव।
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराडू में कार्यरत टीजीटी श्री विजय धरवाल को कोषाध्यक्ष।
- राजकीय उच्च पाठशाला सेरु में कार्यरत श्री रमेश चंद को सह कोषाध्यक्ष।
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में कार्यरत टीजीटी श्री अजय कुमार को प्रेस सचिव।
- राजकीय माध्यमिक पाठशाला घरोण में कार्यरत टीजीटी योग राज को ऑडिटर।
- राजकीय माध्यमिक पाठशाला भलोग में कार्यरत टीजीटी राजकुमार को मुख्य सलाहकार चुना गया।
महिला विंग से चुने गए पदाधिकारी
- राजकीय माध्यमिक पाठशाला बल्ह में कार्यरत टीजीटी श्रीमती अर्चना शर्मा को अध्यक्ष।
- राजकीय माध्यमिक पाठशाला चेलंग में कार्यरत टीजीटी श्रीमती वंदना कुमारी को उपाध्यक्ष चुना गया।
क्या कहते हैं पदाधिकारी
पुरुष और महिला वर्ग से चुने गए पदाधिकारियों का कहना है कि सभी मिलजुल कर संगठन के हित के लिए कार्य करेंगे। वहीँ पुरुष वर्ग से चुने गए उपाध्यक्ष श्री मिलाप चंद का कहना है कि कर्मचारियों के वेतन से सम्बन्धी विसंगतियों को दूर करने हेतु प्रयास किए जाएंगे।