कोरोना की वजह से इस बार नहीं होगा जोगिन्दरनगर का राज्यस्तरीय देवता मेला

जोगिन्दरनगर : कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इस बार जोगिन्दरनगर में 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक चलने वाला देवता मेला नहीं होगा. सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार लोक हित में इस मेले को स्थगित किया गया है.उपमंडलाधिकारी अमित मेहरा ने सोमवार को जोगिन्दरनगर में विभिन्न विभागीय अधिकारियों व संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ मिनी सचिवालय परिसर में एक बैठक की जिसमें गत वर्ष आयोजित मेले के आय व्यय का लेखा जोखा भी रखा गया. उधर उपमंडलाधिकारी का कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है तथा हमारे यहाँ कोरोना वायरस से कोई भी व्यक्ति अब तक संक्रमित नहीं पाया गया है वावजूद इसके लोग सामूहिक तौर पर इकट्ठा होने से बचें. इस बीमारी को लेकर सही सूचना का आदान प्रदान करें और व्हाट्सएप,फेस बुक आदि सोशल मीडिया में अविश्वसनीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी और सूचना पर विश्वास न करें. अगर किसी ने इस बीमारी को लेकर कोई गलत सूचना शेयर की तो ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी.

अफवाहों से रहें दूर

उपमंडलाधिकारी का कहना है कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव को समय समय पर सलाह दी जा रही है.लोगों से कोरोना वायरस के बचाव में ज़ारी परामर्श की अनुपालना भी सुनिश्चित होनी चाहिए.

घबराने की जरूरत नहीं

उधर उपमंडलाधिकारी का कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है तथा हमारे यहाँ कोरोना वायरस से कोई भी व्यक्ति अब तक संक्रमित नहीं पाया गया है वावजूद इसके लोग सामूहिक तौर पर इकट्ठा होने से बचें.उन्होंनें कहा कि इस बीमारी को लेकर सही सूचना का आदान प्रदान करें और व्हाट्सएप,फेस बुक आदि सोशल मीडिया में अविश्वसनीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी और सूचना पर विश्वास न करें. अगर किसी ने इस बीमारी को लेकर कोई गलत सूचना शेयर की तो ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी.

सर्दी जुकाम होने पर तुरंत लें डाक्टर की सलाह

अमित मेहरा का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति को सर्दी जुकाम की शिकायत होती है तो इस बारे तुरंत डॉक्टर की सलाह लें. सर्दी जुकाम को छिपाने की कोशिश न करें और भीड़भाड़ वाले स्थान में जाने से परहेज करें. उन्होंनें बताया कि अगर कोई व्यक्ति विदेश यात्रा से वापिस आया है तो इस बारे तुरंत पुलिस को सूचना दें.

धार्मिक आयोजनों से रहें दूर

अमित मेहरा का कहना है कि लोग धार्मिक आयोजनों को लेकर भी पूरी सर्तकता बरतें अगर संभव हो तो ऐसे आयोजनों से कुछ समय के लिए स्थगित कर दें. लोग बार बार सैनेटाइजर से हाथों को अच्छी तरह साफ़ रखें. खांसते छींकते वक्त नाक को व मुंह को कोहनी से,रुमाल या टिश्यु पेपर से ढकें.खांसी जुकाम से पीड़ित व्यक्ति से कम से कम एक मीटर की दूरी रखें.

जागरुकत का किया आह्वान

एसडीएम ने सभी अधिकारियों और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों से इस वायरस को लेकर लोगों में व्यापक जन जागरूकता लाने का भी आह्वान किया. उन्होंनें खंड विकास अधिकारी को इस सम्बन्ध में सभी पंचायतों को ही सरकार द्वारा जारी परामर्श देने के निर्देश दिए.

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर तहसीलदार बी. एस. ठाकुर,प्रवीण शर्मा,बीडीओ विवेक चौहान,सीडीपीओ पूर्ण चंद ठाकुर,नगर परिषद की उपाध्यक्ष संतोष कुमार,पार्षद जोगिन्दर पांडे,प्रेस क्लब के अध्यक्ष अश्वनी सूद,व्यापार मंडल के प्रधान ओंकार शर्मा,डॉ.राकेश धरवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

 

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।