जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत पिपली पंचायत के तहत कुराटी गाँव में शरारती तत्वों ने रविवार रात को एक पार्किंग की गई गाड़ी का शीशा तोड़ डाला जिससे गाड़ी के मालिक को काफी नुक्सान हुआ है. jogindernagar.com से बातचीत के दौरान गाड़ी में मालिक कुराटी गाँव के निवासी संजीव कुमार (पुत्र स्व.धर्म दास) ने बताया कि उन्होंनें अपनी हुंडई गाड़ी एच.पी.31 बी 4581 घर से थोड़ी दूर पार्क की थी तथा शरारती तत्वों ने ड्राईवर साइड का शीशा तोड़ डाला जिससे क्षेत्र में शरारती तत्वों के प्रति काफी रोष है.