पुरानी पेंशन बहाली के लिए रविवार को होगा देशव्यापी आन्दोलन

मंडी : नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने पुरानी पेंशल बहाली को लेकर आवाज बुलंद कर दी है। महासंघ के 8 अगस्त को पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ई-मेल भेजेगा.वहीं 9 अगस्त को पूरे भारतवर्ष में एनपीएस भारत छोड़ो आंदोलन शुरू करने जा रहा है।

सभी राज्यों के कर्मचारी लेंगे भाग

इसमें हिमाचल प्रदेश सहित देश के समस्त राज्यों के कर्मचारी भाग लेंगे, लेकिन इससे पूर्व महासंघ पीएम व सीएम को भेजी जाने वाली ई-मेल बारे सोशल मीडिया के माध्यम से समस्याओं से अवगत करवाया जाएगा।

एनपीएस भारत छोड़ो

महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, महिला विंग अध्यक्ष सुनेश शर्मा, महासचिव भरत शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ वैद, कोषाध्यक्ष शशि पाल शर्मा, संविधान पर्यवेक्षक श्याम लाल, उपाध्यक्ष सुनील तोमर, भिंदर सिंह, महिला विंग उपाध्यक्ष सुनीता चौहान, संगठन सचिव पूजा सभरवाल,

महासचिव ज्योतिका मेहरा, उपाध्यक्ष मोनिका राणा, मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा, मुख्य प्रवक्ता सुभाष शर्मा ने कहा कि नौ अगस्त को पूरे भारतवर्ष में एनपीएस भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया जा रहा है। इसके तहत हिमाचल प्रदेश में भी नौ अगस्त को एनीपीएस भारत छोड़ो आंदोलन शुरू होगा।

जल्द मांग पूरी करे सरकार

इस अवसर पर जिला अध्यक्षों सुनील जरियाल, राजेंद्र मन्हास, कमल, नीरज सैणी, राकेश धीमान, राजेंद्र वर्धन, लेखराज, विनोद डोगरा, अशोक ठाकुर, कुशाल शर्मा, सुरेंद्र पुंडीर, प्रताप कटोच, वीरेंद्र जिंटो ने सरकार से मांगें जल्द पूरी करने को आवाज उठाई है।