लॉकडाउन में सामूहिक प्रयास का दिखने लगा है असर : नरेंद्र मोदी

कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की. बैठक में नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी के  सामूहिक प्रयासों का कुछ हद तक असर दिखने लगा है. लॉकडाउन का भी प्रभाव पड़ा है, जिसका हमें लाभ देखने को मिला है. लॉकडाउन पर आगे की रणनीति बनाने को लेकर बुलाई गई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरी सभी मुख्यमंत्रियों से निजी तौर पर बात होती रहती है, लेकिन सामूहिक तौर पर ये हमारा चौथा संवाद है.

9 मुख्यमंत्रियों ने पेश की ग्राउंड रिपोर्ट

3 मई को लॉकडाउन की अवधि खत्म हो रही है, ऐसे में आगे की रणनीति क्या होगी इस पर फैसला होना है. कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है तो कुछ राज्य कोरोना वायरस से मुक्त भी हो गए हैं. इस बैठक में करीब 9 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपनी बात की और राज्यों को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट पेश की.

गृह मंत्री भी हुए शामिल

इनमें मेघालय, बिहार, गुजरात जैसे राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए, जिसमें उन्होंने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद किया. गृह मंत्री ने कहा कि जिन राज्यों में लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है, उसे तुरंत रोकना चाहिए. क्योंकि कोरोना वायरस के खिलाफ ये लड़ाई लंबी है और हमें धैर्य रखना जरूरी है.

अब तक कोरोना अपडेट

अगर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो देश में अबतक कोरोना वायरस के कुल 27 हजार से अधिक मामले  सामने आ चुके हैं. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कुल संक्रमितों का  आंकड़ा 27892 पहुंच गया है तथा इस बीमारी से 872 लोग अभी तक अपनी जान गंवा चुके हैं.