web-design-development-joginder-nagar-training-course-inimist-academy

लगातार बारिश से जनजीवन हुआ अस्त -व्यस्त

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर और इसके आस पास के क्षेत्र में शनिवार सुबह से हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. समूचे प्रदेश में हो रही बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज़ की गई है. वहीँ मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक बारिश का यह क्रम ज़ारी रहेगा. यह बारिश धान की फसल के लिए नुक्सानदायक हो सकती है.

सुबह से हो रही लगातार बारिश

सुबह से लगातार ज़ारी बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट नजर आई है. मौसम विभाग के अनुसार अभी अगले दो दिनों तक बारिश का यह क्रम ज़ारी रहेगा. लगातार बारिश के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है.

धान की फसल को हो सकता है नुक्सान

धान की फसल पकने के कगार पर है वहीँ घास काटने के कार्य में भी बारिश ने खलल डाला है. कुल मिलकर शनिवार के दिन किसानों को घरों पर दुबकने पर मजबूर होना पड़ा है.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।