जोगिंद्रनगर (मंडी)। उपमंडल की बदेहड़ पंचायत के पंकज (20) के उपचार को लेकर परेशान परिजनों को बड़ी राहत देते हुए कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर ने इलाज का खर्च उठाने का एलान किया है।

सोमवार को जोगिंद्रनगर अस्पताल से पंकज को टांडा मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया। ब्रेन डेड और अन्य बीमारियों से परेशान युवक के परिजनों को आश्वस्त करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि बड़े अस्पतालों में मरीज का इलाज वह अपनी देखरेख में करवाएंगे।
जीवन ठाकुर ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में उपचार को लेकर पेश आ रही दिक्कतों पर भी सरकार के माध्यम से राहत प्रदान करने का प्रयास करेंगे। विकास खंड चौंतड़ा की बदेहड़ पंचायत में एक कमरे में बंद पंकज की नाजुक हालत का मामला सामने आया था।
माता मिसला देवी ने कहा कि परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। उधर, नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर के कार्यवाहक प्रभारी डाॅ. विजेंद्र कुमार ने बताया कि तीन दिन तक अस्पताल में उपचार के दौरान पंकज की हालत में कुछ सुधार आया है। पंकज को टांडा रेफर किया गया है।