हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों के लिए मौसम विभाग ने अगले चार घंटों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
शिमला, सिरमौर, चंबा, कांगड़ा व मंडी जिलों में बहुत ज्यादा बारिश होगी जिससे आम जन को सचेत रहने के लिए कहा गया है। मौसम विभाग ने सुबह-सुबह यह चेतावनी जारी कर दी है जिसके बाद जिला प्रशासन भी सचेत हो गए हैं।
इस दौरान बड़ा नुकसान न हो इसके लिए प्रशासन भी तैयारी कर चुका है, वहीं इन जिलों में स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। पिछले कल रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जन जीवन पर इसका विपरीत असर पड़ा है।
प्रदेश में अभी तक 468 सडक़ें बंद हो गई हैें वहीं दो नेशनल हाइवे भी बंद हो गए हैं। इसके साथ 1199 बिजली ट्रंासफार्मर बंद पड़ चुके हैं वहीं 676 पेयजल स्कीमें भी पूरी तरह से बंद पड़ी हैं।
राज्य के कांगड़ा जिला में कल रात से अभी तक भारी मात्रा में बारिश हुई बताई जा रही है। कांगड़ा में 147.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की है वहीं नगरोटा सूरियां में 127.4, चुवाड़ी में 118.3, मंडी 112.4, जोगिन्दरनगर में 100.0, नाहन में 95.7,पच्छाद में 85 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई।
468 सड़कें बंद
हिमाचल में पिछले कल शाम तक 100 से ज्यादा सडक़ें बंद थी, लेकिन रविवार रात से लगी बारिश की वजह से अभी तक 468 सड़कें बंद बताई जा रही हैँ जबकि दो नेशनल हाइवे भी बंद हो गए हैं। चं
बा की 39 सडक़ें अवरूद्ध हो गई हैं वहीं कांगड़ा की 9 सडक़ें बंद पड़ी हुई हैं। किन्नौर में एक और कुल्लू में 33 सडक़ों पर आवाजाही बंद हो गई है।
मंडी जिला में सबसे अधिक 310 सड़कें बंद हो चुकी हैं वहीं शिमला में 6 सडक़ों पर यातायात नहीं चल रहा है। सिरमौर में सुबह-सुबह 52 सड़कें बंद बताई जा रही हैं। सोलन में 15 और ऊना में 3 सड़कें बंद पड़ी हैं।
इसके साथ प्रदेश में तीन नेशनल हाइवे बंद हो गए हैं। इनमें एनएच 21, एनएच 154 और एनएच 305 बंद है। एक कुल्लू में और दो मंडी जिला में हैं।