आपदा प्रभावितों को जल्द मुआवजा दे सरकार : कुशाल भारद्वाज

जोगिन्दरनगर : किसान सभा के जिला अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज ने कहा है कि जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत कई गाँवों के आपदा प्रभावित परिवारों को सरकार जल्द से जल्द प्रति परिवार 7 लाख का मकान मुआवजा प्रदान करे।

जोगिन्दरनगर उपमंडल के आपदा प्रभावितों को मुआवजा हेतु मुख्यमंत्री को एसडीएम के द्वारा ज्ञापन सौंपते कुशाल भारद्वाज

इस बारे कुंडूनी, नेरघरवासडा, बुन्हला महरौली, निक्का ठाणा, कोटला व अन्य गांवों के आपदा प्रभावित लोगों ने किसान सभा के जिला अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व में शुक्रवार को स्थानीय उपमंडल अधिकारी (नागरिक) के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भेजा।

ज्ञापन में कहा गया कि इस वर्ष हुई भारी बारिश के कारण आई आपदा में जोगिन्दरनगर उपमंडल में सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं।

नेर घरवासड़ा पंचायत के कुंडूनी तथा नेर घरवासड़ा में ही 68 परिवार प्रभावित हुए हैं तथा जमीन धंसने और भूस्खलन के कारण कई मकान जमींदोज हो गए तथा खतरे के चलते अन्य परिवारों को भी घर खाली करके अन्यत्र शरण लेने पर मजबूर होना पड़ा है।

इसके साथ ही टिकरी मुशैहरा पंचायत के निक्का ठाणा व बुन्हला महरोला गांवों के 12 परिवार पिछले अढ़ाई महीने से शिविर में रह रहे हैं।

लांगणा पंचायत के कोटला गांव में भी कई घर ध्वस्त हो गए तथा 12 परिवार अन्यत्र शरण लिए हुए हैं। अन्य अनेक गांवों में भू-स्खलन व जमीन धंसने से घरों व गोशालाओं को भारी नुकसान हुआ है।

ज्यादातर जगहें पुन: बसने लायक नहीं रही हैं। ऐसे में जिनके घर क्षतिग्रस्त हुए हैं या फिर जो घर खतरे वाली जगह होने के कारण खाली करवाए गए हैं तथा जहां भविष्य में भी खतरा बरकरार है उनमें प्रत्येक प्रभावित परिवार को सात लाख का मकान मुआवजा दिया जाए।

क्षतिग्रस्त सामान तथा मारे गए पशुधन का मुआवजा दिया जाए नए मकानों की स्वीकृति और काऊशेड के लिए मनरेगा से एक लाख की सेल्फ डलवाई जाएं।