कोरोना जांच में हिमाचल मॉडल सर्वश्रेष्ठ

शिमला : कोरोना जांच के लिए हिमाचल में शुरू हुए एक्टिव केस फांइडिंग कैंपेन के मॉडल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों को शुरू करने की अपील की है। इन प्रयासों के लिए हिमाचल की जमकर सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे कोरोना की जांच में बड़ा लाभ मिला है।

हिमाचल का करें अनुसरण

पीएम ने सभी राज्यों को कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए हिमाचल प्रदेश की इस पहल का अनुसरण करने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों को उनके संबंधित राज्यों के लोगों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करने को कहा, जिससे कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति को चिन्हित करने में मदद मिलेगी।

सीएम को सराहा

विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंस की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री ने हिमाचल में एक्टिव केस फांइडिंग अभियान को प्रभावी रूप से चलाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रयासों को सराहा है। इस अभियान से प्रदेश के लोगों में एन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी के लक्षणों की स्क्रीनिंग करने में सहायता मिली है।

सीएम ने मांगे वेंटिलेटरजर्स

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री से भविष्य में उत्पन्न होनी वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त वेंटिलेटर्ज उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की फार्मास्यूटिकल इकाइयोंं में निर्माण शुरू हो गया है तथा देश और विश्व को जरूरी दवाओं की आपूर्ति की जा रही है।

केंद्र सरकार करे मदद

उन्होंने कहा कि लगभग 80 प्रतिशत फार्मास्यूटिकल कंपनियां सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योग क्षेत्र में हैं, इसलिए केंद्र सरकार को रसायन तथा कच्चे माल की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करनी चाहिए। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में आर्थिक गतिविधियों को पुनः आरंभ करने के लिए एक टास्क फोर्स गठित की है।