बारिश और बर्फ़बारी के चलते जोगिन्दरनगर में शीतलहर

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी जारी है। वहीं निचले इलाकों में भी बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है।  मंगलवार दोपहर बाद बारिश के साथ -साथ जोगिन्दरनगर की पहाड़ियों में हल्की बर्फ़बारी भी हुई है जिससे अप्रैल के अंतिम सप्ताह में भी समूचे जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शीतलहर है।

जोगिन्दरनगर की पहाड़ियों में हुई ताज़ा हल्की बर्फ़बारी का एक नज़ारा

किसान व बागवान परेशान

यह बेमौसमी बारिश गेहूं की फसल के साथ अन्य फसलों के लिए हानिकारक है। बर्फबारी और वर्षा के चलते तापमान में गिरावट होने से सेब की सेटिंग व फसल की पैदावार पर इसका सीधा असर पड़ सकता है जिसके चलते बागवानों की चिंता भी बढ़ गई है।

तूफ़ान व गर्जना के साथ हुई बारिश

मंगलवार को जोगिन्दरनगर क्षेत्र में जहाँ हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है वहीँ तेज़ गर्जना व तूफ़ान के साथ बारिश भी जमकर हुई। वहीँ धौलाधार की पहाड़ियों व चौहारघाटी में भी बर्फ़बारी हुई है। कुल मिलाकर मौसम ठंडा हो गया है।

घने बादलों के चलते कुछ समय के लिए हुआ अँधेरा

दिन के समय हुआ अँधेरा

दोपहर बाद घने बादलों के चलते दिन के समय ही अँधेरा हो गया और बादल जमकर बरसे। मंगलवार शाम साढ़े छह बजे तक आसमान में घने बादल छाए हुए हैं व मौसम विभाग के अनुसार फिर से बारिश की सम्भावना बनी हुई है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।