जिला कुल्लू के अंजनी नाले में बादल फटने से बाढ़ आ गई, जिससे अंजनी महादेव मंदिर के लिए जाने वाली पैदल पुलिया बह गई। साथ ही बुरुआ गांव की कूहल को भी नुकसान पहुंचा है और पीने के पानी की लाइन भी बह गई है। जिस समय नाले में बाढ़ आई उस समय स्थानीय लोग व पर्यटक अंजनी महादेव मंदिर के आसपास थे, लेकिन पानी बढ़ता देख लोगों ने शोर मचाया और सभी को सुरक्षित सोलंग की ओर भेज दिया। थोड़ी देर बाद पानी बढ़ गया, जिससे अंजनी महादेव मंदिर को जाने वाली पैदल पुलिया बह गई।
अंजनी महादेव नाले में बादल फटने से ब्यास नदी का भी जल स्तर बढ़ गया है। मनाली प्रशासन ने अंजनी महादेव पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए बन्द कर दिया है। ब्यास नदी के जलस्तर को बढ़ता देख प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क कर दिया है। नेहरुकुण्ड सहित बाहंग, वोल्वो बस स्टैंड, रांगड़ी, आलू ग्राउंड, 17 मील, 15 मील, पतलीकूहल सहित डोभी बिहाल में नदी के पानी से खतरा बढ़ गया है।
एसडीएम मनाली डा. सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि अंजनी महादेव नाले में बाढ़ आने से पैदल पुलिया बह गई है। उन्होंने बताया कि बाढ़ से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। उन्होने कहा कि नदी किनारे रहने वाले लोगों को आगाह कर दिया गया है और रेस्कयू टीम भी सतर्क रहने को कहा गया है।
गड़सा घाटी के जीवा नाले में आई बाढ़
बरसात की बारिश जिला कुल्लू में अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है और घाटी के नदी-नाले उफान पर हैं। शनिवार को दोपहर बाद हुई बारिश से एकाएक गड़सा घाटी के जीवा नाला का पानी बढ़ गया टऔर भारी मलबा इसके साथ बहकर आया है।
जानकारी के अनुसार शीलागढ़ के पास जीवानाला ने तेज बारिश होते ही अपना रौद्र रूप धारण कर लिया और इसके कारण यहां से नाले के पानी के साथ परियोजना का मलबा और नाले के किनारे पड़े पेड़ भी जद में आकर बहने लगे। पानी का स्तर इतना ज्यादा था कि गड़सा घाटी के लोग इसे देखकर हैरान रह गए। जानकारी के अनुसार हालांकि इस नाले के कारण किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
नाले का पानी बढऩे के साथ ही जिला प्रशासन ने इस बारे में लोगों को अलर्ट जारी किया है और दरिया से दूर रहने को कहा है। नाले में पिछले कई दिनों से पानी का स्तर बढ़ रहा है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार लोगों को नाले से दूर रहने को कहा गया है।
वहीँ शनिवार को शिमला के चौपाल बाजार में एक चार मंजिला इमारत महज 18 सेकंड में जमींदोज हो गई। बताया जा रहा है कि इस चार मंजिला इमारत में यूको बैंक की शाखा थी। साथ ही एक होटल और एक बार का भी संचालन होता था
इसके अलावा दो दुकानें भी इस चार मंजिला में चलती थी। बहरहाल अभी तक की जानकारी के अनुसार कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
जिला चंबा के उपमंडल चुराह के चांजू में बारातियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिस कारण उसमें सवार एक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए हैं।
जानकारी अनुसार चुराह उपमंडल के तीसा से शुक्रवार रात को चांजू पंचायत के बनोली गांव के लिए बारात जा रही थी कि रात को शादी वाले घर पर पहुंचने से पहले ही एक बारातियों से भरी कार नंबर एचपी 44 5152 खल्ली नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और गहरी खाई में जा गिरी।
जिस समय यह हादसा हुआ उस समय गाड़ी में पांच लोग सवार थे। जैसे ही लोगों को हादसे का पता चला तो लोगों ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। कार में सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायलों को बाहर निकालकर चंबा ले जाया गया। जहां दो की गंभीर हालत को देखते हुए टांडा रैफर कर दिया गया है।
मृतक की पहचान राहुल कुमार पुत्र कर्म सिंह गांव तीसा हुई है, जबकि घायलों में धीरज पुत्र योग राज गांव तीसा, सुनील कुमार पुत्र देवी सिंह गांव तीसा (दूल्हे का भाई), रोहित कुमार पुत्र हिम्मत सिंह गांव तीसा और अभिनव ठाकुर पुत्र पवन कुमार गांव कोटी शामिल हैं। इनमें से धीरज और सुनील को मेडिकल कालेज टांडा को रैफर कर दिया गया है।