जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मच्छयाल में तीन दिवसीय बैसाख मेला धूमधाम से सम्पन्न हो गया. जोगिन्दरनगर के विधायक प्रकाश राणा ने मेले के समापन की अध्यक्षता की. विधायक ने मेले में आए देवी देवताओं की पूजा अर्चना की।
विधायक प्रकाश राणा ने मेला कमेटी के सदस्यों को बेहतर आयोजन हेतु बधाई दी. वहीँ स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान,उप-प्रधान एवं समस्त जनता का आभार भी जताया.
वहीँ मेले का मुख्य आकर्षण कुश्ती ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया. इसके अलावा कई महिला मंडलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. मेले के समापन समारोह के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया.
विधायक प्रकाश राणा ने ग्राम पंचायत बल्ह में जोल गाँव के जालपा माता मंदिर में चल रहे भागवत में भी भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंनें मंदिर में शीश नवाया व सभी के लिए मंगल भविष्य की कामना की।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।