हिमाचल प्रदेश में रविवार को 5 साल तक के बच्चों को पोलियो का टीका लगाया जाएगा। लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिला को छोड़कर बाकी सभी जिलो में पोलियो का टीका लगाया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि भारत सरकार द्वारा पांच साल से कम उम्र के सभी बच्चों को पोलियो वायरस के खिलाफ टीकाकरण द्वारा पोलियो को खत्म करने के लिए स्थापित एक अभियान है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान के दौरान राज्य के लगभग 6,05,379 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी, चाहे उनकी पिछली टीकाकरण स्थिति कुछ भी हो।
5700 से अधिक बूथ बनाने की योजना बनाई गई है, जहां 5 साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मॉप-अप राउंड के दौरान 10700 से अधिक टीमें घर-घर जाकर यह सुनिश्चित करेंगी कि पांच साल से कम उम्र का कोई बच्चा छूट न जाए।
साथ ही, 577 मोबाइल टीमें पूरे राज्य में दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाली आबादी और प्रवासी आबादी को कवर करेंगी। उन्होंने बताया कि बस स्टैंडों पर 120 ट्रांजिट बूथ बनाए जाएंगे। पारगमन में बच्चों को कवर करने के लिए पर्यटन स्थल आदि और उनके लिए लगभग 400 टीमों को तैनात किया जाएगा।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जिला लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले में बर्फबारी और खराब मौसम के कारण इन जिलों में पल्स पोलियो अभियान नहीं चलाया जाएगा. राज्य के इन दो बर्फीले जिलों में पोलियो टीकाकरण अभियान की तारीखों की सूचना बाद में दी जाएगी, जब मौसम की स्थिति में सुधार होगा।
उन्होंने जनता से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि उनके पांच साल से कम उम्र के बच्चों को 27 फरवरी को पोलियो की दवा पिलाई जाए, भले ही उनकी पिछली टीकाकरण स्थिति कुछ भी हो।