6 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों को भी मिलेगा पहली कक्षा में दाखिला

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 6 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों को भी पहली कक्षा में दाखिला मिलेगा। स्कूल प्रशासन इसके लिए इंकार नहीं कर सकते।

प्रदेश भर से लगातार आ रही ऐसी शिकायतों के बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने इस संंबंध में सभी जिला उपनिदेशकों व स्कूलों को आदेश जारी किए हैं।

विभाग को मिली शिकायतों में अभिभावकों का कहना है कि उनके बच्चों को एक ही कक्षा में दो साल लगाने पड़ रहे है, जिससे उनके बच्चे का साल बर्बाद हो रहा है।

अभिभावकों का कहना है कि मामले पर स्कूल प्रशासन यह बोलते किनारा कर रहे हैं कि उनके पास विभाग की ओर से कोई लिखित आदेश नहीं है।

ऐसे में दाखिले में कोई छूट न देते हुए बच्चों को छह वर्ष में ही पहली कक्षा में दाखिला दिया जा रहा है। ऐसे में अब प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि कोर्ट के आदेशानुसार ही स्कूलों को पहली कक्षा में बच्चों को दाखिला देना होगा। यानि 6 वर्ष से कम आयु होने पर भी बच्चे को पहली कक्षा में दाखिला मिलेगा।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।