जोगिन्दरनगर के गबरू ने लॉकडाउन में किया संदेशात्मक वीडियो ज़ारी

जोगिन्दरनगर : कोरोना महामारी से निपटने के लिए जोगिन्दरनगर क्षेत्र के हर व्यक्ति  किसी न किसी रूप में अपना योगदान दे रहा है जोकि गर्व की बात है.

इसी क्रम में कई लोग संदेशात्मक वीडियो जारी कर लॉकडाउन में लोगों को घर पर रहने हेतु जागरूक कर रहे हैं जोकि एक सच्ची मानवीय सेवा है.

वहीँ फिर एक बार जोगिन्दरनगर के रैप गायक अविनाश ने चेतावनी नामक वीडियो यूट्यूब पर ज़ारी किया है. इस वीडियो के माध्यम से लोगों से लॉकडाउन के दौरान घर पर रहने की बार -बार अपील की गई है.

अविनाश ने ज़ारी किया वीडियो

वहीँ फिर एक बार जोगिन्दरनगर के रैप गायक अविनाश ने चेतावनी नामक वीडियो यूट्यूब पर ज़ारी किया है. इस वीडियो के माध्यम से लोगों से लॉकडाउन के दौरान घर पर रहने की बार -बार अपील की गई है. इस वीडियो को कई लोग पसंद कर रहे हैं.

तरैम्बली निवासी हैं अविनाश

अविनाश त्रैम्बली गाँव के रहने वाले हैं तथा समय -समय पर कोई न कोई रैप सॉंग बनाते रहते हैं. लॉक डाउन में यह वीडियो लोगों को घर पर रहने का बेहतर सन्देश दे रहा है.

कमरे में शूट किया

इस वीडियो को चंडीगढ़ में एक कमरे के अंदर शूट किया गया है राघव ने इसे म्यूजिक दिया है और वीडियो बनाया है मोहित ने.