मुहाल बनौण से जमा की 10100 रुपए की राशि,बल्ह में तैयार हो रहे मास्क

जोगिन्दरनगर : उपमंडल के तहत कोरोना महामारी से निपटने के लिए बल्ह पंचायत से भी कई लोग व संस्थाएं मानव सेवा के लिए अपना योगदान देने में आगे आई हैं.

इसी क्रम में उपमंडल की बल्ह पंचायत के तहत ग्राम सुधार सभा बनौण की तरफ से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 10100 की राशि एसडीएम जोगिन्दरनगर के पास जमा करवाई गई है.

ग्राम सुधार सभा बनौण ने 5100 रुपए का अंशदान किया गया है. 5100 रुपए की नकद राशि सोमवार को एसडीएम जोगिन्दरनगर के पास सौंपी गई.
यह जानकारी ग्राम सुधार सभा के सचिव श्री अजय कुमार ने दी.
इसके अलावा इसी पंचायत के तहत गलू गाँव के श्री श्याम सिंह (पुत्र स्व : हिम्मत सिंह उर्फ़ चमारू राम ) ने अपनी तरफ से 5000 रुपए की नकद राशि मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दी जिसे सोमवार को ही एसडीएम के पास सौंप दिया गया.
श्याम सिंह सेना से नायब सूबेदार सेवानिवृत्त  हुए हैं तथा समाजसेवा के लिए हमेशा ही तत्पर रहते हैं.
उधर ग्राम पंचायत बल्ह के वार्ड सदस्य श्री सुरेश कुमार और उनकी पत्नी श्रीमती नीता देवी इन दिनों जनसेवा हेतु मास्क बनाने में लगे हुए हैं जिन्हें जल्द ही जरूरतमंदों में बांटा जाएगा.
बल्ह ग्राम पंचायत के उपप्रधान तथा ग्राम सुधार सभा बनौण के उपप्रधान श्री रमेश चंद ने समस्त ग्राम सुधार सदस्यों तथा गलू निवासी श्याम सिंह का इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए हार्दिक आभार जताया है.
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।