हिमाचल प्रदेश के कई भागों में लगातार छह दिनों तक माैसम खराब रहने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम में यह बदलाव आने की संभावना है। जोगिन्दरनगर में आसमान में बुधवार शाम को घने बादल छाए हुए हैं और क्षेत्र में कहीं -कहीं रुक -रुक कर बारिश हो रही है.
बुधवार को राजधानी शिमला व आसपास भागों में हल्की धूप खिलने के साथ बादल छाए रहे। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अुनसार राज्य के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में 14 मई तक माैसम खराब बने रहने की संभावना है।
इस दाैरान चोटियों पर बर्फबारी व अन्य भागों में बारिश का पूर्वानुमान है। 9 मई को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।
इसके प्रभाव से 11, 12 व 13 मई को अधिकतर स्थानों पर बारिश की संभावना है। इस दाैरान अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। 14 मई को भी मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ क्षेत्रों में माैसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 15.4, सुंदरनगर 14.2, भुंतर 12.4, कल्पा 6.0, धर्मशाला 21.0, ऊना 17.0, नाहन 19.5, केलांग 4.1, पालमपुर 16.5, सोलन 15.0, मनाली 7.9, कांगड़ा 18.8,
मंडी 14.9, बिलासपुर 17.9, हमीरपुर 14.4, चंबा 13.9, डलहाैजी 17.4, जुब्बड़हट्टी 18.5, कुफरी 13.2, कुकुमसेरी 4.8, नारकंडा 7.3, भरमाैर 11.6, रिकांगपिओ 9.0, सेऊबाग 10.8,
धाैलाकुआं 21.4, बरठीं 16.7, कसाैली 18.2, पांवटा साहिब 24.0, सराहन 11.5, देहरागोपीपुर 22.0, ताबो 10.4 और मशोबरा में 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
क्षेत्र अधिकतम तापमान(डिग्री सेल्सियस में)
नेरी 39.5
ऊना 36.1
बिलासपुर 36.1
धौलाकुआं 35.3
कांगड़ा 35.3
बरठी 34.9
सुंदरनगर 34.8
मंडी 34.0
नाहन 32.1
हमीरपुर 32.1
चंबा 32.1
भुंतर 32.0
धर्मशाला 31.4
सोलन 31.0
सेऊबाग 31.0
मनाली 25.1
शिमला 24.4
निरमंड में बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से किसान परेशान
निरमंड क्षेत्र में हो रही बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों और बागवानों को गहरे जख्म दिए हैं। ग्राम पंचायत सराहन, चायल, नोर, बाड़ी, अर्सू, निशानी, बड़ीधार, डीम, कोट और कोटी के किसान-बागवानों को इस बार मौसम की मार सहनी पड़ रही है।
इन क्षेत्रों में सेब के बगीचों को खासा नुकसान पहुंचा है। बार-बार हो रही ओलावृष्टि ने फसलों को तबाह कर दिया है। बाड़ी पंचायत के प्रधान लीलावती, उपप्रधान मेला राम ठाकुर, अर्सू पंचायत की प्रधान द्रौपती देवी, उपप्रधान उमेश वर्मा, बड़ीधार पंचायत के प्रधान कलावती, उप प्रधान गोंबिद सिंह, कोट पंचायत प्रधान पिंकी देवी,
कोटी पंचायत प्रधान बलवंत, नोर पंचायत के प्रधान काहन चंद जोशी और निशानी पंचायत के प्रधान गुरदयाल सिंह नेगी ने कहा कि बार-बार हो रही ओलावृष्टि और बेमौसमी बारिश ने बागवानों की सेब की फसल बर्बाद कर दी है।